Hospital में Receptionist कैसे बने जानिए योग्यता, सैलरी और काम

Hospital में रिसेप्शनिस्ट का काम बहुत ही इम्पोर्टेन्ट और जिम्मेदारी वाला होता है रिसेप्शनिस्ट को Hospital में मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के साथ संवाद करना होता है।

रिसेप्शनिस्ट को मरीजों का रजिस्ट्रेशन करना, उनके रिपोर्ट्स और बिल्स को संभालना और उन्हें उचित विभाग या डॉक्टर के पास भेजना उनके सवालों का जवाब देना और उनके अपॉइंटमेंट्स को शेड्यूल करना और अस्पताल के नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करना होता है और इनके लिए कुछ योग्यता और स्किल का होना जरुरी होता है 

आइये जानते है हॉस्पिटल में Receptionist कैसे बने।

Hospital me Receptionist Kaise bane
Hospital Receptionist Jobs


Hospital में Receptionist कैसे बने ?

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पोस्ट होती है रिसेप्शनिस्ट का काम अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और मेहमानों को स्वागत करना, उन्हें जानकारी देना और उनकी मदद करना होता है।

रिसेप्शनिस्ट अस्पताल की पहली छाप होती है इसलिए उनसे हमेशा अच्छा व्यवहार और प्रोफेशनल रवैया की उम्मीद की जाती है।


Hospital में Receptionist बनने के लिए योग्यता

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट बनने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की जरुरत नहीं होती है। लेकिन आपको काम से कम 12वी पास होना चाहिए।

इसके अलावा कुछ हॉस्पिटल्स में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री मांगी जा सकती है। 

इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हॉस्पिटैलिटी या होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी Receptionist बनने के लिए आवश्यक होता है।

जिनके पास कंप्यूटर, अकाउंटिंग, और मेडिकल टर्मिनोलॉजी का ज्ञान होता है उनके लिए यह जॉब पाना आसान होता है।


Hospital में Receptionist की जॉब कैसे अप्लाई कैसे करे ?

  • हॉस्पिटल की वेबसाइट पर जाकर जॉब्स सेक्शन में देखें कि कहां रिसेप्शनिस्ट की वैकेंसी है या नहीं। अगर है तो ऑनलाइन अप्लाई करें। 
  • हॉस्पिटल के ऑफिस में जाकर ह्यूमन रिसोर्स विभाग से बात करें और अपना रिज्यूमे दे सकते है।
  • सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के पेज पर जाकर देखें कि कहीं पोस्ट तो नहीं की गई है। 
  • हॉस्पिटल में काम करने वाले अपने परिचितों, दोस्तों से पूछें कि कहीं कोई खाली पद तो नहीं है।
  • इस तरह से आप हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


Hospital में Receptionist की जॉब के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब के लिए आमतौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है

लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर का ज्ञान आदि के प्रश्न पूछे जाते हैं और इंटरव्यू में उम्मीदवार का व्यक्तित्व, व्यवहार और ज्ञान आदि का मूल्यांकन किया जाता है।

काम


Hospital में Receptionist का क्या काम होता है ?

  • अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों और मेहमानों का स्वागत करना।
  • उन्हें जानकारी देना और उनकी हेल्प करना।
  • टेलीफोन कॉलों को संभालना।
  • मेल और फैक्स को प्रोसेस करना।
  • मरीज के रिकॉर्ड को रखना।
  • मरीज़ों के पर्ची, बिलों को संभालना।
  • अन्य प्रशासनिक काम करना।

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की सैलरी कितनी होती है ?

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की सैलरी एक्सपीरियंस, योग्यता और अस्पताल के स्थान आदि के आधार पर अलग-अलग होती है शुरुआत में रिसेप्शनिस्ट की सैलरी ₹15,000 से ₹20,000 प्रति माह के बीच हो सकती है एक्सपीरियंस के साथ, सैलरी ₹30,000 से ₹40,000 प्रति माह तक भी हो सकती है।


निष्कर्ष।

हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट एक अच्छा करियर ऑप्शन है यह एक जिम्मेदारी वाला काम है लेकिन इसके साथ ही इसमें बहुत कुछ सीखने और बढ़ने का मौका भी मिलता है यदि आप एक सहायक और मिलनसार व्यक्ति हैं और लोगों से मिलना-जुलना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।


Hospital में Receptionist कैसे बने जानिए योग्यता, सैलरी और काम Hospital में Receptionist कैसे बने जानिए योग्यता, सैलरी और काम  Reviewed by Pintu on December 29, 2023 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.