2024 में स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए [ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई]

कुछ लोग गार्ड की नौकरी करना पसंद करते है क्योकि कम योग्यता वाला व्यक्ति भी यह जॉब कर सकता है वैसे तो गार्ड की आवश्यकता सभी जगह पर पड़ती है जैसे हॉस्पिटल, कंपनी, बैंक में आज इस ब्लॉग आर्टिकल में मैं आपको स्कूल में गार्ड की नौकरी के बारे में बताने वाला हु कि  कैसे आप स्कूल में गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है 

स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए
गार्ड इन स्कूल


स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए

School में गार्ड का काम होता है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो की सुरक्षा करना और इसके साथ उनके ऊपर टीचर और स्कूल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी होती है। स्कूल में गार्ड की जॉब के लिए कुछ योग्यता का होना जरुरी है


 स्कूल में गार्ड की नौकरी के लिए योग्यता ?

  • आपको कम से कम 10वी पास होना चाहिए 
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए 
  • स्कूल में गार्ड बनने के लिए आपको स्कूल की सम्पति की सुरक्षा और बच्चो की सुरक्षा ज़िम्मेदारी लेनी होगी
  • आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए


स्कूल में गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कैसे करे ?

अगर आप स्कूल में गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप दो तरीको से स्कूल में गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है 

ऑफलाइन माध्यम से स्कूल में गार्ड की नौकरी के लिए आपको अपने आस - पास के स्कूलों में जाकर गार्ड की खाली जॉब वेकन्सी के लिए पता करना होगा आप इसके लिए स्कूल के HR मैनेजमेंट से कांटेक्ट कर सकते है या स्कूल में प्रिंसिपल से भी पूछ सकते है 

अगर स्कूल में कोई गार्ड की आवश्कता होगी तो स्कूल में आपको आसानी से गार्ड की नौकरी मिल जाएगी। 

स्कूल में गार्ड की नौकरी अप्लाई करने का दूसरा तरीका है आप ऑनलाइन स्कूल में गार्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए स्कूल की वेबसाइट पर जाकर स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की वेकन्सी का विज्ञापन देख सकते है 

इसके अलावा आप जॉब ऍप्स जैसे Workindia, Job Hai और Apna Jobs जैसे आप अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके स्कूल में गार्ड की नौकरी सर्च करके अप्लाई कर सकते है इन ऐप्स को आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है और अपनी लोकेशन सेलेक्ट करके अपने एरिया में स्कूल में गार्ड की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

स्कूल में गार्ड की नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है ?

स्कूल  में गार्ड की नौकरी में सैलरी आपकी योग्यता, स्थान और स्कूल के प्रकार पर निर्भर करती है अगर आप किसी छोटे स्कूल में गार्ड की नौकरी करते है तो आपको कम सैलरी मिलेगी वही अगर आप किसी बड़े स्कूल में गार्ड की नौकरी करते है तो आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी 

आमतौर पर छोटे स्कूलो में आपको गार्ड की नौकरी में 10000 से 12000 रूपए सैलरी मिल सकती है और अगर आप बड़ी सिटी में स्कूल में गार्ड की नौकरी करते है तो आपको 12000 से 18000 रूपए तक सैलरी मिल सकती है 

इस प्रकार योग्यता, स्थान और स्कूल का प्रकार स्कूल गार्ड की सैलरी पर प्रभाव डालता है।


यह भी पढ़े - क्लर्क क्या होता है जानिए: School क्लर्क कैसे बने


स्कूल में गार्ड का क्या काम होता है ?

  1. स्कूल गार्ड को स्कूल में छात्रों की सुरक्षा और निगरानी रखनी होती है 
  2. स्कूल गार्ड को स्कूल में गेट पर छात्रों की आने - जाने की हाज़री लगानी होती है
  3. स्कूल में छात्रों के बीच लड़ाई - झगडे को रोकना
  4. स्कूल में कोई बाहरी लोग न आ सके इसकी निगरानी रखना

निष्कर्ष। 

तो दोस्तों यह था स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए इसके बारे में जानकारी मुझे उम्मीद है आपको इससे हेल्प मिली होगी अगर इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो मुझे कमेंट करके जरूर बताए। 

2024 में स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए [ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई] 2024 में स्कूल में गार्ड की नौकरी कैसे पाए [ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई] Reviewed by Anonymous on December 09, 2023 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.