WHO (वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन) एक ऑफिसियल आर्गेनाइजेशन है जो दुनिया भर में हेल्थ की फील्ड में काम करता है इसका मुख्य लक्ष्य दुनिया भर में लोगो के जीवन को स्वस्थ बनाना है आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में मैं आपको बताउगा कि WHO में Job कैसे अप्लाई कर सकते है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और बात करेंगे Who में सैलरी के बारे में तो पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
WHO Jobs |
Who में Job कैसे पाए ?
Who में जॉब अप्लाई करने से पहले हमे दुनिया भर में WHO की भूमिका के बारे में जानना जरुरी है Who का काम दुनिये को महामारी से बचाना है और लोगो के स्वास्थ्य की देखभाल करना है WHO में कई तरह की जॉब होती है जिनके लिए आपको जॉब के अनुसार योग्यता की भी जरुरत होती है।
Who में Job के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में उच्च योग्यता और एक्सपीरियंस होना चाहिए आमतौर पर आपके पास मेडिकल फील्ड में डिग्री होनी चाहिए जैसे कि पब्लिक हेल्थ, चिकित्सा, नर्सिंग, महामारी विज्ञान, अंतर्राष्ट्रीय संबंध या संबंधित अनुशासन जैसे क्षेत्रों में हो सकती है।
अगर आप एक पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के रूप में WHO में काम करना चाहते हैं तो आपको पब्लिक हेल्थ में ग्रेजुएट की डिग्री की आवश्यकता होगी
अगर आप एक डॉक्टर के रूप में WHO में काम करना चाहते हैं तो आपको मेडिकल में ग्रेजुएट की डिग्री और मेडिकल स्कूल की डिग्री की आवश्यकता होगी।
हाई लेवल पोस्ट के लिए जॉब में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (मास्टर या डॉक्टरेट) की आवश्यकता हो सकती है
अगर आप आप WHO में एक रिसर्चअर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको पब्लिक हेल्थ या संबंधित क्षेत्र में मास्टर या डॉक्टरेट की डिग्री की आवश्यकता होगी।
इसके अलावा आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
WHO में कौन - कौनसी पोस्ट होती है ?
WHO में कई प्रकार की पोस्ट होती है जैसे कि टेक्निकल, प्रशासनिक, मैनेजमेंट और मेडिकल फील्ड में।
- सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी
- डॉक्टर
- नर्स
- महामारीविद्
- रिसर्च करने वाले
- डेटा एनालिसिस
- ऑफिस मैनेजर
- अकाउंटेंट
- ह्यूमन रिसोर्स अफसर
- इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर
- रिसोर्स मैनेजर
- डायरेक्टर
- डायरेक्टर जनरल
- डुप्टी डायरेक्टर जनरल
- डिपार्टमेंट हेड
WHO में जॉब कैसे अप्लाई करे ?
Who में जॉब अप्लाई करने के लिए WHO की ऑफिसियल वेबसाइट www.who.int/careers/apply-for-a-position पर जाकर अपनी योग्यता अनुसार जॉब अप्लाई कर सकते है।
आप WHO के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से भी WHO में जॉब के बारे में जानकारी ले सकते है
WHO में जॉब अप्लाई करने के लिए आपको अपना रिज्यूमे और एजुकेशन क्वालिफिकेशन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे
जॉब अप्लाई करने के बाद आपका जॉब एप्लीकेशन WHO की टीम के दुवारा रिव्यु किया जायेगा
इसके बाद आपका WHO के दुवारा आपका इंटरव्यू लिया जाएगा Who में इंटरव्यू आमतौर पर ऑनलाइन लिया जाता है।
इंटरव्यू में आपको अपने स्किल और एक्सपीरियंस के बारे में प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको तैयारी करनी चाहिए और प्रैक्टिस करनी चाहिए।
WHO में जॉब में कितनी सैलरी मिलती है ?
WHO में सैलरी आपकी जॉब पोजीसन, योग्यता और स्थान पर निर्भर करती है आमतौर पर हाई लेवल पोस्ट के लिए 100,000 से 200,000 अमरीकी डॉलर हर साल या उससे ज्यादा भी हो सकती है।
WHO में सैलरी के अलावा कर्मचारियों को अन्य लाभ भी दिए जाते हैं।
- स्वास्थ्य बीमा
- पेंशन
- छुट्टी
FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. क्या 12वी पास WHO में जॉब कर सकते है ?
निष्कर्ष।
दोस्तों इस तरह से आप WHO Me Job पा सकते है इस आर्टिकल में मैंने आपको WHO में जॉब कैसे पाए, सैलरी, योग्यता और जॉब अप्लाई करने के बारे में जानकारी दी अगर आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी चाहिए आप मुझे निचे कमेंट करके बता सकते है।
No comments: