CRPF में कैसे ज्वाइन करे जानिए सैलरी काम और अप्लाई प्रोसेस

अगर आप देश की सेवा करने और एक रोमांचक करियर बनाने के लिए तैयार हैं तो सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है सीआरपीएफ भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जो आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और विभिन्न राज्यों में विशेष अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सीआरपीएफ की तैयारी कैसे करें
crpf me join


CRPF में जॉब कैसे पाए ?

सीआरपीएफ, यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत का एक महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल है यह देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है सीआरपीएफ में शामिल होने का सपना कई युवाओं का होता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ योग्यताओ को पूरा करना होगा। 

CRPF में ज्वाइन होने के लिए योग्यता

  • आपका भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।
  • आपकी उम्र 18 से 23 साल (अनारक्षित वर्ग) और 18 से 25 साल (आरक्षित वर्ग) के बीच आयु सीमा।
  • कांस्टेबल (जीडी) - 10वीं पास।
  • कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) - 10वीं पास और साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी प्रमाणपत्र।
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) - 12वीं पास और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट।
  • शारीरिक योग्यता - ऊंचाई, वजन, सीने का विस्तार आदि के लिए निर्धारित मानकों को पूरा करना होगा।
  • लिखित परीक्षा - आपको सीआरपीएफ द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
  • शारीरिक परीक्षा - लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा देनी होगी।

सीआरपीएफ की दौड़ कितनी होती है?

CRPF में ज्वाइन होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी पूरी करनी होगी और 16 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ना लगानी होगी और 3.65 मीटर की लंबी कूद, 1.2 मीटर की ऊंची कूद लगानी होगी।

सीआरपीएफ का क्या काम होता है ?

सीआरपीएफ के जवानों को देश के अलग - अलग हिस्सों में तैनात किया जाता है इनकी जिम्मेदारी आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखना, दंगों को नियंत्रित करना, आतंकवादियों से लड़ना आदि शामिल है।

यह भी पढ़े - SPG Commando कैसे बने

सीआरपीएफ में कितनी सैलरी मिलती है?

सीआरपीएफ में सैलरी आपके पद और रैंक के आधार पर अलग - अलग होती है कांस्टेबल को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलती है हेड कांस्टेबल को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक सैलरी मिलती है और  ASI को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक salary मिलती है।

CRPF सिलेक्शन प्रोसेस

लिखित परीक्षा

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान।

शारीरिक परीक्षा

दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक आदि

मेडिकल टेस्ट

डॉक्टर द्वारा उम्मीदवार की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की जांच।

सीआरपीएफ में अप्लाई कैसे करें

सीआरपीएफ में भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट crpf.gov.inपर जाकर किया जा सकता है।

सीआरपीएफ में ज्वाइन करने के लिए तैयारी कैसे करें?

शारीरिक रूप से फिट रहें

सीआरपीएफ में शारीरिक परीक्षा बहुत कठिन होती है इसलिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।

लिखित परीक्षा की तैयारी करें

सीआरपीएफ में लिखित परीक्षा भी होती है, इसलिए आपको इसकी तैयारी के लिए NCERT की किताबें और अन्य स्टडी material का उपयोग करना चाहिए।

पॉजिटिव सोच रखें

सीआरपीएफ में ज्वाइन करना आसान नहीं है इसलिए आपको पॉजिटिव सोच रखनी चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए।

निष्कर्ष।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको CRPF में  Join कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी सीआरपीएफ में ज्वाइन करना एक शानदार करियर option  है अगर आप देश की सेवा करने और एक रोमांचक करियर बनाने के लिए तैयार हैं, तो आज ही सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए अप्लाई करें!
CRPF में कैसे ज्वाइन करे जानिए सैलरी काम और अप्लाई प्रोसेस CRPF में कैसे ज्वाइन करे जानिए सैलरी काम और अप्लाई प्रोसेस Reviewed by Pintu on February 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Apprenticeship

4/col-left/Apprentice
Powered by Blogger.