NDA क्या होता है एनडीए कैसे ज्वाइन करे और एनडीए में क्या काम करना पड़ता है?

दोस्तों अगर आप NDA के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए हैं इस आर्टिकल में आपको NDA क्या होता है एनडीए कैसे ज्वाइन करे और एनडीए में क्या काम करना पड़ता है? इसके बारे में सभी जानकारी देने वाला हूँ।


एनडीए क्या होता है?
एनडीए योग्यता आयु सीमा

एनडीए क्या होता है?

एनडीए का मतलब है "राष्ट्रीय रक्षा अकादमी" (National Defence Academy) यह भारत सरकार द्वारा संचालित एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए अधिकारियों को trained करता है  यह पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है एनडीए में एडमिशन परीक्षा द्वारा होता है जो हर साल दो बार आयोजित की जाती है।



एनडीए कैसे ज्वाइन करें?

एनडीए में एडमिशन के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए परीक्षा पास करनी होगी यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, अप्रैल और सितंबर में।


NDA परीक्षा के लिए योग्यता

  • आप 12वीं कक्षा में गणित और फिजिक्स सब्जेक्ट से पास होने के बाद एनडीए परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आपकी उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आप अविवाहित और भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

एनडीए परीक्षा का सिलेबस

एनडीए परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

  1. पेपर I: गणित (300 अंक)
  2. पेपर II: सामान्य योग्यता परीक्षा (600 अंक)

एनडीए परीक्षा पास करने के बाद

एनडीए परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है SSB इंटरव्यू में उम्मीदवारों का व्यक्तित्व, लीडरशिप एबिलिटी, और मानसिक क्षमता का टेस्ट किया जाता है

SSB इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को एनडीए में एडमिशन दिया जाता है।

यह भी पढ़े - Army में नर्स कैसे बने 

एनडीए में क्या काम करना पड़ता है?

एनडीए में 3 साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है इस प्रोग्राम में उम्मीदवारों को शारीरिक प्रशिक्षण, सैन्य रणनीति, हथियारों का प्रशिक्षण, और लीडरशिप प्रशिक्षण दिया जाता है।

एनडीए से ग्रेजुएट होने के बाद, उम्मीदवारों को भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाता है।


एनडीए में ज्वाइन करने के क्या फायदे है ?

  1. एनडीए में join होने से आपको देश की सेवा करने का अवसर मिलता है।
  2. एनडीए में आपको उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षा और प्रशिक्षण मिलता है।
  3. एनडीए में आपको एक अनुशासित और चरित्रवान व्यक्ति बनने का अवसर मिलता है।
  4. एनडीए में आपको एक सफल करियर बनाने का अवसर मिलता है।
  5. अच्छी नौकरी और सैलरी।

निष्कर्ष।

अगर आप देश की सेवा करने और एक सफल करियर बनाने का सपना देखते हैं, तो एनडीए आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

एनडीए के बारे में अधिक जानकारी के लिए एनडीए की ऑफिसियल वेबसाइट nda.nic.in और यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाए।

NDA क्या होता है एनडीए कैसे ज्वाइन करे और एनडीए में क्या काम करना पड़ता है? NDA क्या होता है एनडीए कैसे ज्वाइन करे और एनडीए में क्या काम करना पड़ता है? Reviewed by Anonymous on February 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.