BTC कोर्स क्या होता है जानिए BTC सब्जेक्ट योग्यता फीस एडमिशन

अगर आप टीचर बनने की इच्छा रखते है तो आपको  BTC कोर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए इस आर्टिकल में मैं आपको BTC Course क्या होता है BTC में कितने सब्जेक्ट होते है और BTC कोर्स के लिए योग्यता, फीस और एडमिशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। 






Table of Contents (toc)

BTC कोर्स क्या होता है ?

BTC का फुल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है यह एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जो आपको प्रॉयमरी स्कूलों में टीचर बनने के लिए योग्य बनाता है यह कोर्स भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।

आपको बता दें कि हाल ही में सरकार ने BTC कोर्स का नाम बदलकर D.EL.ED कोर्स कर दिया है बीटीसी और डी.ई.एल.ईडी दोनों ही एक ही कोर्स हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप क्लास 1 से 8वी तक के बच्चो को पढ़ाने के योग्य हो जाते हैं। 

BTC कोर्स के लिए योग्यता

BTC कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और Minimum  50% marks होने चाहिए कुछ राज्यों में 45% marks भी स्वीकार किए जाते हैं।
कुछ राज्यों में BTC कोर्स के लिए आपको 50 % मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए 
आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए


राज्य  योग्यता
मध्यप्रदेश बीटीसी

10+2 इंटरमीडिएट

OBC/GEN - 50% मार्क्स

SC/ST - 45% मार्क्स

उत्तरप्रदेश बीटीसी

ग्रेजुएट

General/OBC/PWD - 50% मार्क्स

SC/ST - 45% मार्क्स

राजस्थान बीटीसी

12वी पास

General - 50% मार्क्स

OBC/SC/ST/PWD - 45% मार्क्स


BTC कोर्स में एडमिशन कैसे होता है?

BTC एडमिशन का फॉर्म भरने के बाद BTC कोर्स में एडमिशन आमतौर पर मेरिट के आधार पर होता है कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित किया जाता है एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद आपको मेरिट के आधार पर कॉलेज allotted किया जाता है इसके बाद आपको उस कॉलेज में जाकर डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने होंगे और फीस जमा करनी होगी।

ध्यान दे :
अलग-अलग States में बीटीसी/डीएलएड के छात्रों के लिए एडमिशन प्रोसेस में अंतर हो सकता है उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश में बीटीसी काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन होता है इसमें 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को चयनित किया जाता है।

BTC कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज

  1. केंद्रीय शिक्षा संस्थान (सीआईई), दिल्ली विश्वविद्यालय
  2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी
  3. महाराजा अग्रसेन कॉलेज, गाजियाबाद
  4. रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
  5. श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोयम्बटूर
  6. द इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चेन्नई
  7. बैंगलोर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर

BTC कोर्स की फीस कितनी होती है?




BTC कोर्स की फीस अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है सरकारी कॉलेजों में BTC कोर्स की फीस कम होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में BTC कोर्स फीस ज्यादा होती है सरकारी कॉलेजों में फीस 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक हो सकती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में फीस 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

BTC में कितने सब्जेक्ट होते है ?

BTC कोर्स में 4 सेमेस्टर होते है प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर में बांटा गया है प्रत्येक सेमेस्टर में 8 से 10 सब्जेक्ट होते हैं।

BTC कोर्स के मुख्य सब्जेक्ट्स

  • Education and Principles of Teaching
  • Psychological Basis of Child Development
  • Teaching Methodology
  • Curriculum Analysis
  • Education Evaluation
  • Community Education and Health Education
  • Physical Education and Music
  • Moral Education
  • Hindi
  • English
  • Sanskrit/Urdu
  • Mathematics
  • Science
  • Social Studies

BTC कोर्स के बाद क्या करें ?

शिक्षक की नौकरी। 

बीटीसी कोर्स करने के बाद आप प्राइमरी और जूनियर स्कूल में टीचर बन सकते हैं। आप सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल या कोचिंग संस्थान में टीचर की जॉब कर सकते हैं। 

पढाई जारी रखना।

आप BTC कोर्स के बाद शिक्षा के क्षेत्र में और ऊंचाईयों को छूने के लिए पढाई जारी रख सकते हैं आप B.ED और अन्य सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स कर सकते हैं।

BTC कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिल सकती है ?

बीटीसी कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी आपके एक्सपीरियंस, स्किल और संस्थान पर डिपेंड करती है लेकिन आम तौर पर, बीटीसी कोर्स करने वाले लोगों को 20,000 रूपए से 40,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिल सकती है।

एक्सपीरियंस और योग्यता के साथ आपकी सैलरी ₹50,000 प्रति महीना या उससे अधिक तक बढ़ सकती है।

यह ध्यान रखना Important है कि यह केवल एक अनुमान है आपके द्वारा प्राप्त की जाने वाली वास्तविक सैलरी ऊपर दिए गए फैक्टर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. BTC की फुल फॉर्म क्या है ?

BTC का फुल फॉर्म बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होता है।

2. BTC कोर्स किनते साल का होता है ?

BTC कोर्स 2 साल का होता है।

3. BTC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और Minimum  50% marks होने चाहिए यूपी बीटीसी डीएलएड के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।

4. BTC कोर्स करने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

निष्कर्ष। 

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको BTC Course क्या होता है, BTC में कितने सब्जेक्ट होते है और BTC कोर्स के लिए योग्यता, फीस और एडमिशन के बारे में जानकारी दी उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको BTC कोर्स से related अन्य जानकारी चाहिए तो आप मुझे निचे कमेंट करके बता सकते हैं। 

BTC कोर्स क्या होता है जानिए BTC सब्जेक्ट योग्यता फीस एडमिशन BTC कोर्स क्या होता है जानिए BTC सब्जेक्ट योग्यता फीस एडमिशन Reviewed by Anonymous on April 02, 2024 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.