आज के समय में हर कोई विदेश में जाकर नौकरी करना चाहता है क्योकि वहां यहाँ से अच्छी सैलरी और सुविधाए मिलती है अगर आप भी विदेश में जॉब पाना चाहते है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताउगा की आप सऊदी अरब में जॉब कैसे अप्लाई कर सकते है और साथ ही बात करेंगे सऊदी अरब में जॉब के लिए योग्यता, वीजा, काम और सऊदी अरब में मिलने वाली सैलरी के बारे में।
Table of Contents (toc)
Saudi Arabia में Job कैसे पाए ?
सऊदी अरब नौकरी के लिए एक आकर्षक देश है खासकर भारतीयों के लिए यहाँ कई तरह के रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं और सैलरी भी अच्छी मिलती है।
सऊदी अरब में तेल और गैस के अपार भंडार हैं इसे दुनिया में पेट्रोल और प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा उत्पादक कहा जाता है यहां तक कि सऊदी अरब की आधी से ज्यादा अर्थव्यवस्था भी इसी तेल और गैस से होने वाली कमाई पर depend है यही वजह है कि सऊदी अरब का लगभग हर शख्स अमीर नहीं बल्कि बहुत अमीर है।
अब वहाँ हर कोई अमीर है इसलिए उन्हें भी अपने लिए काम करने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है ऐसे में भारत समेत एशिया के कई देशों से लोग काम करने की इच्छा से सऊदी अरब जाते हैं और सऊदी अरब भी उनके लिए अपने दरवाजे खुले रखता है वहां आपको हर तरह की नौकरी मिल सकती है चाहे वह इंजीनियर हो या मजदूर हो या फिर बकरी चराने वाला।
सऊदी अरब में जॉब के लिए योग्यता
सऊदी अरब नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले अरबी भाषा सीखनी होगी क्योंकि सऊदी अरब में ज्यादातर लोग अरबी बोलते हैं, इसके अलावा आप अंग्रेजी भाषा भी सीख सकते हैं क्योंकि सऊदी में अंग्रेजी भी बोली जाती है।
Saudi Arabia में अनपढ़, 8वी, 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, इंजीनियर, सभी के लिए जॉब वेकन्सी उपलब्ध है आप अपनी योग्यता के अनुसार सऊदी अरब में जॉब अप्लाई कर सकते हैं।
सऊदी अरब में जॉब के लिए आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
Saudi अरब में जॉब कैसे सर्च करे ?
सऊदी अरबिया में जॉब सर्च और अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सऊदी अरब में ऑनलाइन जॉब सर्च कैसे करे
सऊदी अरब में ऑनलाइन जॉब अप्लाई करने के लिए सऊदी अरब जॉब पोर्टल GulfTalent.com, naukrigulf.com और indeed.com ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।
सऊदी अरब में ऑफलाइन जॉब सर्च कैसे करे
कई रोजगार एजेंसियां हैं जो सऊदी अरब में नौकरी खोजने में आपकी मदद कर सकती हैं सऊदी अरब की रिक्रूटमेंट एजेंसियों से संपर्क करें जो विदेशी कर्मचारियों की भर्ती करती हैं।
यहाँ कुछ इंडियन Recruitemnt एजेंसी की लिस्ट दी गई है जो सऊदी अरबिया में भारतीय कैंडिडेट्स की भर्ती करती है
आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी योग्यता के अनुसार सऊदी अरब में नौकरी के अवसर तलाश सकते हैं।
ध्यान रखें:
सऊदी अरब में नौकरी सर्च करते समय कई धोखाधड़ी करने वालो से सावधान रहें जो लोगों को नौकरी का वादा करके पैसे ठगते हैं।
किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले भर्ती करने वाले और कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करें।
सऊदी अरब एक मुस्लिम देश है आपको सऊदी अरब की संस्कृति और कानूनों का सम्मान करना होगा।
सऊदी अरब में महिलाओं के लिए कुछ प्रतिबंध हैं महिलाओं को कुछ नौकरियों में काम करने की अनुमति नहीं है।
सऊदी में जॉब के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौंन कौनसे हैं ?
- पासपोर्ट - आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैधता कम से कम छह महीने हो। पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए आप www.passportindia.gov.in पर जाए।
- वीजा - आपके पास सऊदी अरब का वीजा होना चाहिए
- फोटोग्राफ्स - आपके पास हाल के रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
- मेडिकल रिपोर्ट - सऊदी अरब के authorized मेडिकल सेण्टर से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट - आपके पास आपराधिक रिकॉर्ड की अनुपस्थिति का प्रमाण होना चाहिए।
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन मार्कशीट सर्टिफिकेट होने चाहिए अगर आप प्रोफेशनल जॉब के लिए जा रहे हैं
- जॉब ऑफर लेटर - आपके पास सऊदी अरब की कंपनी से जॉब ऑफर लेटर होना चाहिए।
- इकामा (रेजिडेंस परमिट) - सऊदी अरब में रहने और काम करने की अनुमति का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इन सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आप सऊदी अरब में जॉब के लिए जा सकते हैं।
सऊदी अरब में जॉब के लिए वीजा कैसे अप्लाई करे ?
Saudi Arabia में जॉब के लिए आपको Saudi Work Visa के लिए अप्लाई करना होगा आपको ऑफलाइन वीजा अप्लाई करना होगा इसके लिए आप आप किसी ट्रैवल एजेंसी से कांटेक्ट कर सकते हैं।
सऊदी अरबिया वर्क वीजा की फीस कितनी होती है ?
सऊदी अरबिया वीजा की फीस कई फैक्टर पर depend करती है
वीजा का प्रकार
अलग - अलग प्रकार के वर्क वीजा उपलब्ध हैं जिनमें जनरल, स्पेशल और घरेलू कामगारों के लिए वीजा शामिल हैं प्रत्येक वीजा के लिए फीस अलग-अलग होती है।
वीजा की अवधि
वीजा की अवधि जितनी लंबी होगी, फीस उतनी ही अधिक होगी सऊदी अरब में 3 महीने के वीजा की फीस 18000 रूपए होते है
अगर आप तत्काल वीजा चाहते हैं, तो आपको अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।
- सामान्य वर्क वीजा फीस लगभग 15,000 से 30,000 रुपये
- स्पेशल वर्क वीजा - लगभग 60,000 से 90,000 रुपये
- घरेलू कामगारों के लिए वीजा - लगभग 15,000 से 22,500 रुपये
सऊदी अरब जाने का कितना खर्चा आता है?
सऊदी अरब जाने का खर्चा कई चीजों पर डेपेंड करता है जैसे वीजा का प्रकार, यात्रा का समय, यानी हाई सीज़न या ऑफ सीज़न, टिकट और होटल की कीमतों को प्रभावित करता है महंगे रेस्तरां या सस्ते भोजनालय, भोजन का खर्चा तय करते हैं।
आमतौर पर, सऊदी अरब जाने का खर्चा 50,000 रूपए से 1,00,000 रुपये प्रति व्यक्ति होता है।
यह ध्यान रखना Important है कि ये केवल अनुमानित खर्च हैं आपके वास्तविक खर्च ऊपर दिए गए फैक्टर के आधार पर अलग - अलग हो सकते हैं।
Saudi Arabia में सैलरी कितनी मिलती है ?
सऊदी अरब में रुपये को रियाल या सऊदी रियाल कहते हैं यह सऊदी अरब देश की मुद्रा है सऊदी अरबिया में आपकी सैलरी आपकी जॉब, काम, एक्सपीरियंस और आपकी योग्यता पर depend करती है सामान्य तौर पर, सऊदी अरब में औसत मासिक सैलरी 10,000 सऊदी रियाल (लगभग 2,60,000 इंडियन रुपये) है।
सऊदी अरब में मजदुर की सैलरी कितनी होती है ?
Saudi Arabia में एक मजदूर की सैलरी 1200 सऊदी रियाल से शुरू होती है जो 3500 रियाल तक जा सकती है। भारत में एक रियाल की कीमत ₹22.24 है, इसलिए अगर आपका वेतन सऊदी अरब में 2000 रियाल है तो भारत में इसकी कीमत ₹44475.11 तक होगी।
सऊदी अरब में ड्राइवर की सैलरी कितनी है ?
सऊदी अरब में ड्राइवर के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति आमतौर पर हर महीने लगभग 1 लाख रुपये कमाता है समय और एक्सपीरियंस के साथ - साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।
सऊदी अरब में हेल्पर की सैलरी कितनी है?
सऊदी अरब में एक हेल्पर महीने में एक हजार से तीन हजार रियाल कमाता है भारतीय रूपए में बात करें तो 22000 रूपए से 65000 रूपए महीने कमाता है।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको Saudi Arabia में Job कैसे पाए, सऊदी अरब में जॉब के लिए योग्यता, वीजा, काम और सऊदी अरब में मिलने वाली सैलरी के बारे में जानकारी दी उम्मीद करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर आपको सऊदी में जॉब से Related और जानकारी चाहिए तो आप मुझे निचे कमेंट करके बता सकते हैं।
Saudi Arabia में Job कैसे पाए देखे वीजा काम सैलरी
Reviewed by Anonymous
on
April 01, 2024
Rating:
No comments: